Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हावड़ा-कालका मेल का नाम बदला अब ‘नेताजी एक्सप्रेस’ होगी

हावड़ा-कालका मेल अब ‘नेताजी एक्सप्रेस’ Howrah-Kalka Mail will now be renamed as 'Netaji Express'

हावड़ा-कालका मेल अब ‘नेताजी एक्सप्रेस’

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है। गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, नेताजी के पराक्रम ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंचा दिया है। मैं ‘नेताजी एक्सप्रेस’ के साथ उनकी जयंती को मनाने के लिए रोमांचति हूं।

IPL में चेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर खत्म, ट्विटर पर लिखा- शुक्रिया

जब केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया गया कि हर साल 23 जनवरी को नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। इसके बाद ही 19 जनवरी को ट्रेन के नाम को बदलने का आदेश पारित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर आगामी 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं।

Exit mobile version