मुंबई| ऋतिक रोशन को विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ बेहद पसंद आई है। बता दें कि ‘खुदा हाफिज’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। अब ऋतिक ने भी विद्युत की फिल्म की तारीफ की।
फिल्म ‘एक विलेन 2’ में जॉन अब्राहम के साथ अर्जुन कपूर की भी एंट्री
ऋतिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह खुदा हाफिज के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी मॉम विद्युत की फैन हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं। विद्युत की फिलॉस्फी और फिटनेस के बारे में उनकी बातों को भी वो फॉलो करती हैं।
ऋतिक के इनवाइट का विद्युत जामवाल ने जवाब दिया कि खुदा हाफिज देखने के लिए शुक्रिया। मुझे खुशी है कि आपने इसे एंजॉय किया। कल शाम को चार बजे आपसे मिलूंगा।