Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बर्फ से फिसलकर ट्रक से टकराई HRTC बस, एक दर्जन यात्री घायल

hrtc bus-truck collided

hrtc bus-truck collided

शिमला। ठियोग उपमण्डल में बुधवार को एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) बर्फ से फिसलकर (slipped) अनियंत्रित हुई और आगे चल रहे ट्रक (truck) से जा टकराई (collided) ।

गलु नामक स्थान पर दोपहर के समय हुए इस हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद सभी को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ठियोग में भर्ती किया गया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस एचपी06ए-3678 हरिद्वार से सराहन की और जा रही थी। बस के आगे ट्रक भी ठियोग की ओर आ रहा था, लेकिन गलू के पास फिसलन के बाद बस की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

इससे बस का कंडक्टर साइड का एक शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अगली सीटों पर बैठी सवािरयों को इससे चोटें आई है।

बस और कार की टक्कर में तीन की मौत

दरअसल बीते सप्ताह कुफरी और फागू के बीच दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

ठियोग के डीएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है। घायलों में रिपना देवी पत्नी रविन्द्र कुमार गांव डाऊच जिला बिलासपुर, रविन्द्र पुत्र कृष्णा राम बिलासपुर, हरि कृष्ण शर्मा, खलीनी शिमला, रंजना पुत्री मस्त राम निरमंड जिला कुल्लू, हेमलता पुत्री मस्त राम निरमंड, कुसुम पत्नी राजेन्द्र ननखड़ी, अजय पुत्र राजेन्द्र कुमार घुमारवीं जिला बिलासपुर, ज्योति पत्नी जयराम गांव शील घाट, घुंड ठियोग व बस का चालक संजीव कुमार शामिल है।

Exit mobile version