पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक घर में शुक्रवार तड़के आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुत गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 3.46 बजे सूचना मिली कि राजौरी गार्डन स्थित एलआईजी फ्लैट के एक मकान में आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने जान पर खेलकर पहले आग में फंसे घर के तीन सदस्यों को सुरक्षित निकाला।
ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर
निदेशक के अनुसार, आग में पति-पत्नी और बेटी को रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार घर के सामानों में पहले आग लगी, फिर सिलेंडर में आग लगने और ब्लास्ट के बाद तीनों लोग आग में घिर गए थे, जिसे समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बचा लिया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।