Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनुष्य एक दूसरे के सहयोग बगैर नहीं कर सकता कार्य : आनंदीबेन पटेल

आनंदीबेन पटेल Anandiben Patel

आनंदीबेन पटेल

अलीगढ़। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समूह में कार्य करना मानव स्वभाव का हिस्सा है, क्योंकि समाज में रहकर मनुष्य एक दूसरे के सहयोग के बिना कार्य नहीं कर सकता है।

ये विचार श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अलीगढ़ के सर्किट हाउस में स्वयं सहायता समूहों तथा हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। कहा कि अलीगढ़ के ताले विश्व प्रसिद्ध हैं। उन्होंने प्रदर्शनी के अवलोकन के समय तालों की विभिन्न सुन्दर डिजाइनों को देखकर प्रशंसा की।

दिल्ली में 10वीं-12वीं के स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे, अभिभावकों की सहमति जरूरी

राज्यपाल ने कहा कि ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पाद को राज्य सरकार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस उद्योग में लगी महिलाओं की सुरक्षा के लिये भी उचित उपाय करें।

उन्होंने कहा कि यह समय सामाजिक बदलाव लाने का है। हमें समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के लिये प्रयास करना चाहिए। इस कार्य में युवा वर्ग अपना विशिष्ट योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह आयोजन को प्राथमिकता से प्रत्येक जिलों में आयोजित कर रही हैं। हम सभी का दायित्व है कि हम ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें।

दिल्ली में 10वीं-12वीं के स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे, अभिभावकों की सहमति जरूरी

श्रीमती पटेल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा हस्त शिल्पियों से संवाद के दौरान कहा कि बच्चों के कुुपोषण को दूर करने के लिए महिलाएं सशक्त पहल करें, जिससे आने वाली पीढ़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे और पूरे परिवार एवं समाज का विकास हो सके।

राज्यपाल ने किसान आन्दोलन पर चर्चा करते हुए कहा कि नये कृषि कानून कृषि एवं किसान हित में हैं। इससे किसानों को आगे बढ़ने, नये प्रयोग करने और अपनी जमीन का अधिकतम सदुपयोग करने का मौका मिलेगा। ये किसानों के लिये बहुत अच्छा अवसर है।

उन्होंने कहा कि इसको समझने के लिये महिलाओं को भी खेती के तरीके में समन्वय स्थापित कर एक-दूसरे से संवाद कर अपने कृषि कार्य में कृषि तकनीकी को बढ़ावा देना चाहिए।

राज्यपाल ने आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 5 लाख रूपये के बारे में भी उपस्थित जनसमुदाय को विस्तृत जानकारी दी और सभी से आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ ही इसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने ताला नगरी स्टेट स्पाइडर लाॅक्स कम्पनी में एक डाक्यूमेट्री देखी, जिसके माध्यम से उन्होंने देश व विदेश में हो रहे व्यवसाय के बारे में जाना।

इस मौके पर श्रीमती पटेल ने स्पाइडर लाॅक्स परिसर में मौलश्री का पौधा रोपित किया व फैक्ट्री में गाय एवं बछड़ों को गुड व चारा भी खिलाया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

Exit mobile version