बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र से आये हुए सैकड़ों युवाओं को बसपा की सदस्यता दिलायी। सतीश चंद्र ने युवाओं को संकल्प दिलाया और पार्टी को मजबूती से गांव-गांव, शहर-शहर तक पहुंचाने की अपील की।
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के साथ न्याय नहीं हुआ है। ब्राह्मणों का एन्काउन्टर तक हो रहा है, इसी प्रदेश में और ब्राह्मण समाज इसे देख रहा है।
ये घटनाएं कैसे कोई भूल सकता है कि बिकरु कांड के बाद खुशी दुबे जेल में बंद हैं। या फिर लखनऊ में एक ब्राह्मण को जो मां का इलाज कराने आया था, उसका एन्काउन्टर हो गया।
घर में घुसकर किया नाबालिग से रेप, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लें और बहन मायावती के हाथों को युवा मजबूत करें। बसपा की सरकार बनी तो रोजगार के नए अवसर लायेगी। प्रदेश में खाली पड़े पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देने का काम कराया जायेगा।
इससे पहले जिलों से आये युवाओं ने सतीश चंद्र मिश्रा को फूलों की बड़ी माला पहनाकर और चांदी का हाथी स्मृति चिन्ह देकर अपनी भावनाएं प्रकट की।