फर्रुखाबाद। कंपिल थाना क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी पंकज पुत्र श्री राम की पत्नी कुछ दिन पहले ही अपने मायके चली गई थी। मायके जाने से पहले उसका विवाद ससुराल में हुआ था।
पंकज को उम्मीद थी कि जब पत्नी का गुस्सा शांत हो जाएगा तो वह खुद ही वापस आ जाएगी। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब पत्नी वापस नहीं लौटी। तो पंकज उसे बुलाने के लिए अपनी ससुराल पहुंच गया।
जहां उसने तमाम गिले-शिकवे भुलाकर पत्नी से साथ चलने के लिए कहा – लेकिन जिद पर अड़ी पत्नी साथ आने को तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति पैदा हो गई । जिससे खिन्न हुए पंकज ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
हालत बिगड़ती देख घबराई पत्नी अपने भाई की सहायता से जहर पीड़ित पति को उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां भर्ती करने के बाद उसका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर उसकी हालत चिंता जनक बता रहे है।