फिरोजाबाद। जिले के बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला पर उसके पति और देवर ने तेजाब (Acid) से हमला कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के मनसा गांव निवासी सुषमा का ससुराल पक्ष से दहेज को लेकर कानूनी मामला चल रहा है। वर्तमान में सुषमा गाजीपुर में अपने पिता प्रदीप भटेले के साथ रह रही है। मंगलवार को सुषमा अपने पिता के साथ सुनवाई के लिए कोर्ट गई थीं। आरोप है कि जब वे एक ऑटो रिक्शा से फिरोजाबाद आ रहे थे तो सुषमा के पति राघवेंद्र और उनके भाई ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही ऑटो शंकरपुर घाट के पुल को पार कर गया, राघवेंद्र और उसके भाई ने सुषमा पर तेजाब (Acid Attack) फेंक दिया।
सूत्रों के अनुसार सुषमा के पिता प्रदीप ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया।
पीड़िता के पिता ने कहा कि सुषमा की शादी 2016 में राघवेंद्र से हुई थी। उन्होंने दावा किया कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, जिसके कारण सुषमा लंबे समय से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।