कानपुर देहात। जनपद के बरौर थानाक्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या (Murder) करके खुद फांसी लगाकर जान दे दी। वारदात के पीछे पत्नी से अवैध सम्बंध की नाराजगी पर गृहस्वामी द्वारा अंजाम दिए जाने का बात सामने आई है। इसको लेकर वारदात से पूर्व उसके द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर वीडियो के जरिए जानकारी दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
बरौर थानाक्षेत्र के हाजीपुर में रहने वाला इंद्रपाल (41) दिल्ली में सिलाई का काम करता था। परिवार में पत्नी निशा (36) और दो बच्चे प्रवेश (13) और जान्हवी (8) गांव में ही रहकर अपना जीवन बिता रहे थे। पांच दिन पूर्व इंद्रपाल दिल्ली से अपने गांव आया। शनिवार को जब मोहल्ले वालों ने देखा कि दोपहर होने तक घर बंद है और कोई हलचल नहीं हो रही है, तो उन्होंने पुराने मकान में रहने वाले इंद्रपाल के पिता मथुरा प्रसाद को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन जब घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि निशा और दोनों बच्चों के शव खून से लतपथ जमीन में पड़े हैं और इंद्रपाल का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। यह देख उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय मय पुलिस बल और फोरेंसिक के साथ घटना स्थल पहुंच गए। यहां पर उन्होंने सबसे पहले सभी को घटना स्थल से बाहर किया और फोरेंसिक के साथ साक्ष्य जुटाएं। दो बच्चे, महिला और गृहस्वामी समेत चार लोगों की मौत की जानकारी पर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। इस दौरान पुलिस की प्रारंभिक जांच में गृहस्वामी इंद्रपाल द्वारा पहले अपने बच्चों और पत्नी की हत्या (Murder) करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात प्रकाश में आई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमार्टम ले लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
अवैध संबंधों में पति के वारदात अंजाम दिया
पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद इंद्रपाल ने सोशल मीडिया में एक लाइव वीडियो साझा करते हुए घटना के विषय में जानकारी दी और दो लोगों पर पत्नी से अवैध संबंध का आरोप भी लगाया। वीडियो के माध्यम से उसने कहा कि मैंने गलत देखा तो गलत कर दिया। जिसके बाद इंद्रपाल ने स्वयं को मौत के आगोश में सौंप दिया।
मृतक महिला की गर्दन पर थे निशान, बच्चों के चेहरे पर थी सूजन
एक ग्रामीण ने बताया कि जब वह मृतक इंद्रपाल के घर में दाखिल हुआ तो देखा कि उसकी पत्नी निशा का शव खून से सना पड़ा है, उसकी गर्दन पर काफी निशान थे जिससे लग रहा था किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। वहीं पास में एक डंडा भी पड़ा था जिस पर खून लगा था। वहीं मृत बच्चों के चेहरे पर काफी सूजन नजर आ रही थी। इससे ऐसा लग रहा था कि बच्चों की बेरहमी से तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान न चली गई हो।