झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में 23 जनवरी को हुई रजनी की हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि अवैध संबंध के शक में उसके पति ने हत्या (Murder) की थी, जिसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय और क्षेत्राधिकारी सदर प्रज्ञा पाठक सयुंक्त जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी की रात ग्राम गागोनी के एक खेत में महिला का शव पड़ा हुआ है। जांच के दौरान पुलिस को महिला के गले में रस्सी बंधी हुई मिली थी। इससे यह आशंका जाहिर हुई कि उसकी गला कसकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त गांव की रहने वाली सूरजभान की पत्नी रजनी के रूप में हुई है। इधर मृतका के पिता मध्य प्रदेश के सेंदरी निवासी ख्याली राम की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।
पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की और रजनी की हत्या के आरोप उसके पति सूरज भान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सूरजभान ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी का गांव के ही रहने वाले किसी युवक से अवैध संबंध है। इसी के चलते उसने 23 जनवरी को जब रजनी खेत पर चारा काटने गई, तभी मौका पाकर उसने चारा बांधने वाली रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।
पुलिस ने रजनी की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति सूरजभान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष हाजिर कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली।