बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस और परिवार की ओर से बर्थडे विश मिल रही हैं। उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं हैं। लेकिन ऐसे में उनके सबसे खास व उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने उन्हें बेहद स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है। रोहनप्रीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर कर नेहा को जन्मदिन की बधाई दी है साथ ही खास नोट भी लिखा है।
रोहन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर की, जिसमें टेबल पर नेहू के नाम का प्यारा सा लेटर बलून रखा हुआ है। साथ ही केक भी नजर आ रहा है। फोटो को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने हैप्पी बर्थडे के साथ ऑय लव यू का स्टीकर भी इस्तेमाल किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें नेहा और रोहन साथ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रोहन ने कैप्शन में लिखा, “हे माय लव माय क्वीन एंड द नेहा कक्कड़, आज तुम्हारा जन्मदिन है। मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन, मैं इसे ज्यादा केयर करूंगा. आप मुझे हर तरीके से प्यारे लगते हो। मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा..मैं आपका पति होने में काफी गर्व महसूस करता हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपसे जिंदगी के हर मिनट बेहद प्यार करूंगा। हैप्पी बर्थडे माय लव।”
‘द फैमली मैन’ सीजन 2 की सफलता देख भावुक हुए मनोज बाजपेयी
आगे उन्होंने लिखा, “मुझे आशा है कि जब आप इसे पढ़ेंगी, तो आप मुस्कुराएंगी!! जब आप मेरे पास होती हैं तो मैं हमेशा शुक्रगुजार महसूस करता हूं। आप हमेशा के लिए मेरे हो!!!! गॉड ब्लेस यू नेहू माय क्वीन, रोहन का ये पोस्ट उनके और नेहा के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।