उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में आठ जनवरी को हुई खाद व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूड़ा भदरौल निवासी 55 वर्षीय खाद व्यापारी दीनदयाल की 08 जनवरी को उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
जांच में पता चला कि दीनदयाल की पत्नी के बबलू यादव नामक युवक से थे। प्रेम संबंधों में बाधक दीनदयाल को रास्ते से हटाने की लिए हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत बबलू यादव ने आठ जनवरी की रात दीनदयाल की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कलयुगी बेटों ने किया पिता की हत्या, शराब पीने की आदत से थे परेशान
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस व कॉल डिटेल के आधार पर दीनदयाल की पत्नी और उसके प्रेमी बबलू यादव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दीनदयाल उन दोनों के प्यार में बाधक बन रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। पुलिस ने दीनदयाल की हत्या में उसकी पत्नी तथा आशिक बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।
श्री शर्मा ने बताया कि दीनदयाल की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।