बांदा। जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति (Husband) ने शराब (liquor) के लिए 50 रुपए न देने पर पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और गुस्से में आकर उसने पत्नी को छत की 12 फीट ऊंचाई से फेंक दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी, परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। महिला जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वहीं मामले में पुलिस (Banda Police) ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के जरोरहा गांव की है। इस गांव में एक शराबी पति ने शराब के लिए 50 रुपए न देने पर पत्नी से जमकर मारपीट की है, उसके बाद छत से फेंक दिया। बताया जा रहा है पति आये दिन पत्नी के अलावा अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट करता रहता है। महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिला के भाई ने बताया कि हमने अपनी बहन की शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज से की थी, पति हमेशा से शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर मारपीट करता रहता है। इधर 12 फीट ऊंचाई से फेंकने के बाद महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला जीवन और मौत से ट्रामा सेंटर में जंग लड़ रही है।
उत्तर प्रदेश सरकारः सेवा-सुशासन के 100 दिन
मामले में SHO बिसंडा के के पांडेय ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि पति पत्नी के मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, पति शराबी टाइप का है, हमेशा घर मे लड़ता झगड़ता रहता है, कल भी उसने अपनी पत्नी से मारपीट की है। परिजनों से तहरीर मिली है, केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।