अलवर/खैरथल-तिजारा: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम (Blue Drum) से पति की लाश मिलने के बाद अब राजस्थान में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में एक घर की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिला। शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब पूरे इलाके में बदबू फैल गई।
स्थानीय लोगों ने जब बदबू के स्रोत का पता लगाया तो घर की छत पर रखे ड्रम (Blue Drum) से दुर्गंध आ रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए। शव की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है।
पत्नी और बच्चे लापता
पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हंसराज इसी मकान में पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहता था। घटना के बाद से ही पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि आदर्श कॉलोनी स्थित मकान की ऊपरी मंजिल से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान ड्रम (Blue Drum) में युवक का शव मिला।
हंसराज करीब डेढ़ महीने पहले परिवार के साथ यहां आया था और ईंट भट्टे पर काम करता था। मकान मालकिन मिथलेश ने बताया कि रविवार शाम जब वह छत पर गईं तो उन्हें ड्रम से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन हंसराज कमरे में था और पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। शनिवार शाम मकान मालिक के बच्चे बाजार गए थे, तब तक युवक अपने कमरे में ही था। इसके बाद से ही पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेन्द्र लापता हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
किशनगढ़बास थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।