लाइफस्टाइल डेस्क। देशभर में बारिश अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। खासकर शहरी इलाकों में पानी भर जाने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इस क्रम में एक और वीडियो शेयर हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
https://twitter.com/susantananda3/status/1296016812023271424?s=20
इस वीडियो में एक व्यक्ति ने बारिश में नाव की जो सैर की है, वो हास्यास्पद है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किसी शहर की एक गली में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है और नदी की तरह धारा बह रही है। तब वह पानी की टंकी के ऊपरी भाग को काट देता है और उसे नाव बना देता है।
इसके बाद वह पानी की टंकी बैठ जाता है और शहर भ्रमण के लिए निकल पड़ता है। लोग व्यक्ति के इस करतूत को देखकर हंस रहे हैं। जबकि वह व्यक्ति मस्त होकर पानी की टंकी की सवारी कर रहा है। इस बीच रास्ते में उसे कई बार रुकना भी पड़ता है, लेकिन वह टंकी से बाहर नहीं आता है। जबकि वीडियो के बैकग्राउंड में सात समंदर पार मैं तेरे… गाना बज रहा है, जो इस वीडियो को और भी मजेदार बना रहा है।