Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर भूमि पूजन से मैं अभिभूत हूं, आज हमारी प्रतिबद्वता पूर्ण हुई – कलराज मिश्र

कलराज मिश्र

राम मंदिर भूमि पूजन से मैं अभिभूत हूं, आज हमारी प्रतिबद्वता पूर्ण हुई - कलराज मिश्र

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि ‘‘ मैं आज अत्यन्त प्रसन्न हूं। हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्व थे और आज हमारी प्रतिबद्वता पूर्ण हुई।

श्री मिश्र ने एक बयान में कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने, ऐसी हमने कल्पना की थी। आज हमारी कल्पना साकार रूप ले रही है। हम सदैव यह चाहते थे कि मंदिर के निर्माण से भारत की दुनिया में प्रतिष्ठा ओर बढे। यह मंदिर सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और वसुधैव कुटुम्बकम के प्रतीक के रूप में स्थापित होगा। न्यायालय के फैसले, आम सहमति और जनभावना के अनुरूप यह कार्य हो रहा है।

दांव पर लगा दी एसएसपी की कुर्सी लेकिन कारसेवकों पर नहीं चलाई थी गोली

उन्होंने राम मंदिर आन्दोलन से जुडे करोडो संतो, सभी नागरिकों का अभिनन्दन करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। श्री मिश्र ने बुधवार को सांय राजभवन में अपने परिजनों व राजभवन के कुछ अधिकारियों के साथ सुंदरकाण्ड का पाठ किया। श्री मिश्र ने राजभवन में बुधवार को संध्यावेला मंे 101 दीप प्रज्जवलित कर मर्यादा पुरूषोत्तम राम से देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना कीे।

Exit mobile version