बड़े पर्दे के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने मानो एक ऐसा मुकाम छू लिया है जिसे अब छू पाना अभिनेताओं के लिए बेहद मुश्किल है। लेकिन मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अक्सर फैन्स संग अपने पर्सनल लाइफ वीडियोज और लाइव सेशन करती हैं। हाल ही में आयरा ने फैन्स संग लाइव सेशन किया, लेकिन एक यूजर ने उन्हें ‘आमिर खान का बेटा’ कहकर बुलाया। जिस पर आयरा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। आयरा ने कहा कि जेंडर नाउन जैसे बेटा या बेटी शब्दों पर वह सवाल उठाती हैं। उन्हें यह चीजें पसंद नहीं।
बता दे वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर या पर्सनल लाइफ को लेकर वीडियोज पोस्ट करती हैं। आयरा को बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई उन्हें ऑनलाइन अटैक करे। जिसपर अब आयरा ने उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब देने में ही भलाई समझती हैं। सोमवार को आयरा खान ने लाइव सेशन में फैन्स से कहा कि उन्हें नहीं पता है कि आखिर खुद के साथ क्या करना चाहिए, क्या आप लोगों को पता है? इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप तो आमिर खान सर की बेटा हो न?” आयरा ने यह लाइव सेशन इंस्टाग्राम पर किया था।
एक्ट्रेस राइमा सेन ने नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान, बोली..
आयरा पर जब शख्स ने निशाना साधा तो उन्होंने बिना वक्त लगाए उसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि मैं उनकी बेटी हूं, लेकिन क्या यह जेंडर नाउन्स हैं भी? और क्यों हैं? बता दें कि आयरा खान अपने पिता की तरह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं। इन्होंने हाल ही में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। आयरा ने यूरिपेड्स मीडिया 2019 नामक एक प्ले डायरेक्ट किया था, जिसमें हेजल कीच लीड रोल में थीं।