कंगना रनोट की बात मानें तो जब उनको अपने एक्टिंग करियर का पहला राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला था, तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे कार्यक्रम के लिए खास पोशाक खरीद सकें। अभिनेत्री ने शनिवार की रात को अपने एक सोशल मीडिया पेज से हुई पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए यह भावुक बात की।
आज है दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी का जन्मदिन
अभिनेत्री कंगना रानोट ने लिखा, “पहला राष्ट्रीय सम्मान। इससे कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं यह अवॉर्ड पाने वाली सबसे कम उम्र की एक्ट्रेसेस में से एक थी। साथ ही वीमेन सेंट्रिक फिल्म के लिए महिला राष्ट्रपति के हाथों। मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि कुछ खास खरीद सकती। वैसे सूट बुरा नहीं है…नहीं?”