देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद आज न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने कहा है कि उनको नहीं लगता कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच इस साल भारत में हो पाएंगे। दरअसल आईपीएल में इतनी सुरक्षा बरतने के बाद भी कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद यह टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद से ही नीशम को इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप के भारत में आयोजन को लेकर भी संदेह है।
टूर्नामेंट रद्द होने के बाद भी क्रिकेटर्स को दी जाएगी सैलरी
फिलहाल अभी भी देश में प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जबकि हर दिन 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। ऐसी स्थिति में आईपीएल और टी20 विश्व कप दोनों का आयोजन यूएई में किए जाने की संभावना है। नीशम ने ‘न्यूजहब’ से कहा कि यदि आईपीएल फिर से शुरू होता है तो मुझे नहीं लगता कि इसका भारत में आयोजन हो पाएगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले नीशम ने कहा कि हम इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को भारत से बाहर आयोजित करने की योजनाओं के बारे में सुन रहे हैं और वे इन चीजों को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल भारत में होता है तो वे भारत दोबारा आएंगे।