मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गरीब और किसानों की बेहतरी के साथ प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के जैत गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ग्रामीणों से दीपावली मिलन के बाद उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किये और कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का निराकरण शेष रहा है, उनका निराकरण समय-सीमा में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 3 सालों में जनता के हित में समर्पित भाव से काम करूंगा। प्रदेश में सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर रहेगी।
कोरोना के चलते खुमकाल में लगने वाला भूतों का मेला प्रतिबंधित
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए उपचुनाव में प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया है। मैं प्रदेश की जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं आने देगी और जनता के हित में न्याय पूर्णं कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी स्ट्रीट वेंडर योजना के सभी प्रकरणों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार रूपये की राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाये, जिससे वे अपना रोजगार सुचारू रूप से चला सकें।
उन्होंने ग्राम जैत में खेड़ा-माता मंदिर, हनुमान मंदिर और माँ नर्मदा घाट पर पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने गांव के महाकाल मंदिर में दर्शन किये और अपने निज निवास में सपरिवार दूज की पूजा की।