लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने बुधवार को आईएएस विजय किरन आनंद (IAS Vijay Kiran Anand) को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वहीं, पंचायतीराज विभाग में अपर निदेशक रहे आईएएस राजकुमार को प्रतीक्षारत किया गया है।
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आईएएस अभिषेक प्रकाश (IAS Abhishek Prakash) को सीईओ के पद से हटा दिया गया था तब से यह पद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के पास अतिरिक्त चार्ज था।
यूपी सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए निवेश और अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया।