इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA) मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक IBPS वेबसाइट – https://www।ibps।in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
IBPS क्लर्क मेन्स 2025
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में आयोजित की गई थी।
यहां जाने मार्क्स पैटर्न
सामान्य/वित्तीय जागरूकता: 50 प्रश्न -50 अंक – 35 मिनट की अवधि
सामान्य अंग्रेजी: 40 प्रश्न – 40 अंक -35 मिनट की अवधि
तर्क क्षमता एवं कंप्यूटर योग्यता
दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर में इंजन के उड़ गए चिथड़े, 2 लोको पायलट समेत 3 की मौत
PART 2: 40 प्रश्न (प्रत्येक 1 अंक)
कुल अवधि: 45 मिनट
कैसे चेक करें IBPS Clerk Mains Result 2025
>> आधिकारिक रूप से जारी होने पर अपना परिणाम देखने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें:
>> आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं।
>> होमपेज पर ‘सीआरपी – सीएसए-XIV के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
>> अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (जैसे कि आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
>> कैप्चा दर्ज करें।
>> अपना परिणाम देखने के लिए डिटेल्स सबमिट करें