इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए इंटरमीडिएट (ICAI CA Inter) सितंबर सेशन की परीक्षा का आयोजन कल 12 सितंबर से किया जाएगा। वहीं सीए फाउंडेशन परीक्षा 13 सितंबर से शुरू होगी। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है। वह ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।
ICAI CA इंटरमीडिएट परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगी। ICAI CA ग्रुप 1 परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को होगी। सीए फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आईसीएआई सीए सितंबर 2024 की परीक्षाएं दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक फाउंडेशन कोर्स परीक्षा पेपर 3 और पेपर 4 को छोड़कर सभी पेपरों के लिए आयोजित होने वाली हैं।
ICAI CA एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
– ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए icai.org पर जाएं।
– यहां सीए इंटर/ सीए फाउंडेशन सितंबर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और डाउनलोड करें।
ICAI CA एग्जाम गाइडलाइन
एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईटी या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा। इन डाक्यूमेंट्स के बिना किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
वहीं सेंटर पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कि मोबाइल/ब्लूटूथ डिवाइस आदि को लेकर जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है। कैंडिडेट अपने साथ एग्जाम हाॅल में पेन, पेंसिल, रबड़, पानी की बोतल और दवा लेकर जा सकते हैं। एग्जाम गाइडलाइंस से संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।