Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर पप्पू जी को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा नीतीश जी….

pappu yadav-ranjeet ranjan

pappu yadav-ranjeet ranjan

पप्पू यादव की गिरफ्तारी NDA सरकार के लिए मुसीबत बनती जा राही है। विपक्ष के साथ-साथ अब पप्पू यादव की फटने और बेटा भी सीएम नितीश कुमार को चेतावनी दे रहे हैं।

अगर पप्पू जी को कुछ हुआ, तो नीतीश जी आपके लिए और बिहार की NDA सरकार के लिए ठीक नहीं होगा। अगर गिरफ्तारी के दौरान पप्पू जी के साथ कुछ भी हुआ तो पूरी जिम्मेदारी बिहार की एनडीए सरकार की होगी। पप्पू जी के साथ कोई बड़ा षड्यंत्र हो रहा है। ये गुस्सा और नाराजगी जाहिर करते पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने बिहार की नीतीश सरकार को चेतावनी दी है।

रंजीत रंजन ने कहा कि पप्पू यादव जी का कुछ दिन पहले ही गम्भीर बीमारी का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने को बोला था, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते ही वो जिद कर बिहार की जनता की सेवा करने चले गए। अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते हुए दिन रात वो बिहार के लोगों की सेवा कर रहे थे इसके बावजूद बिहार की सरकार ने उन्हें पुराने मामले में गिरफ़्तार कर लिया, इसके पीछे गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल में सबको मिलकर मुकाबला  करने की जरूरत है राजनीति की नहीं।

कोविड केयर सेंटर में लगी आग, सभी 70 मरीज सुरक्षित निकाले गए

वहीं पप्पू यादव के बेटे सार्थक जो कि क्रिकेटर भी हैं अपने पिता की गिरफ़्तारी के बाद सामने आए और अपने गुस्से का इज़हार किया। सार्थक ने ट्वीट कर कहा- जितनी हिम्मत मेरे पिता को थाने में रखने और गिरफ़्तार करने में दिखाई है, नीतीश कुमार जी पिछले कुछ घंटो में काश उतना ज़ोर अस्पतालों की निगरानी में लगाया होता तो उतना मेरे पापा को घर से बाहर नही निकलना पड़ता। बिहार को मेरे पिता की ज़रूरत है, राजनीतिक दुश्मनी की नहीं। मेरे पिता हमेशा से जरूरत मंद लोगों की सेवा करते रहे हैं. इस बार भी वही कर रहे थे लेकिन पता नहीं क्यों ये सरकार को नागवार गुजर गया।

खबर ये भी है की पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन और उनके बेटे सार्थक भी बहुत जल्द बिहार आ सकते हैं और तब इस मामले को गर्माने की पूरी सम्भावना है। ख़बर ये भी है की पप्पू यादव के समर्थक ये भी चाहते हैं कि पप्पू यादव की बिहार की जनता की सेवा का काम कोरोना काल में उनके परिवार के लोग आगे बढ़ाएं। पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी पप्पू यादव के परिवार के साथ इस संकट की घड़ी में साथ खड़ा रहेगा।

CMO ने कहा- मेरा कौन क्या बिगाड़ लेगा, मैं तो रिटायर होने वाला हूं…

बहरहाल पप्पू यादव की गिरफ़्तारी ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और सत्ता पक्ष हो विपक्ष पप्पू यादव की गिरफ़्तारी के बाद नाराज़गी ज़ाहिर की है। माना ये भी जा रहा है कि पप्पू यादव की गिरफ़्तारी आने वाले समय में बिहार की सियासत को और गर्मा सकता है वो भी तब जब बिहार में पप्पू यादव की पत्नी और बेटा बिहार पहुंचेंगे।

 

Exit mobile version