उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने पैसे देने से इंकार करने पर अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि दत्तनगर विसेन गांव के रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी ईश्वरदीन से उसका बेटा सुकई टैम्पो खरीदने के लिये धन की मांग कर रहा था लेकिन बार बार मांगने पर भी पिता पैसे देने से इंकार कर रहे थे।
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, निजी अस्पताल का किया लोकार्पण
इससे क्षुब्ध होकर सुकई ने मंगलवार की अर्धरात्रि मे सोते समय अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और घटना को लूटकांड का स्वरूप देने के लिये पेंशन की धनराशि बिस्तर के नीचे छिपा दी और परिवार के अन्य सदस्यों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटना को संदिग्ध मानकर सभी पहलुओं पर गहन पड़ताल की और मामले का अनावरण कर आरोपी पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया।