फेशियल का नाम सुनते ही हर इंसान का ध्यान खुबसूरती की तरफ जाता है, चेहरे को खूबसूरत और ग्लो बढ़ाने के लिए फेशियल किया जाता है। फेशियल करवाने से चेहरे का खिल उठता है और चेहरे में एक नई रौनक आ जाती है। परंतु जरूरत से ज्यादा और बार- बार फेशियल करवाने से चेहरे को नुकसान पहुंचता है।
खुजली होना
फेशियल करते समय कई तरह के कैमिकल प्रोडक्टस का उपयोग किया जाता है और कैमिकल प्रोडक्ट चेहरे के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकते हैं। हर किसी को ये कैमिकल प्रोडक्ट सूट नहीं होती हैं जिस वजह से स्किन में खुजली होने की संभावना बढ़ जाती है।
स्किन पर रेड स्पॉट
फेशियल करते समय चेहरे पर बहुत अधिक मात्रा में मसाज और स्क्रब किया जाता है। गलत तरीकों से मसाज और स्क्रब करने से चेहरे की त्वचा के लाल पड़ने के आसार रहते हैं। इससे कई तरह के स्किन संबधित बिमारियां हो सकती है।
मुहांसे आना
फेशियल के बाद चेहरे के रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे फेशियल के बाद मुहांसे होने की संभावना रहती है।
स्किन एलर्जी
चेहरे पर तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर फेशियल किया जाता है, इससे स्किन एलर्जी का खतरा रहता है। बहुत जल्दी-जल्दी फेशियल करवाने से त्वचा की नेचुरल नमी चली जाती है और चेहरे की रौनक चली जाती है।