टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन के चलते कई पुरानी टेक्नोलॉजी दौड़ से बाहर होती जा रही हैं. इसी तरह लोगों के पास मौजूद गैजेट वगैरह भी आधुनिक टेक्नोलॉजी की भेंट चढ़ जाया करते हैं. अब दुनिया के सबसे बड़े और पॉपुलर गूगल (Google) के ब्राउज़र (Browser) क्रोम पर काम करने वाले डेवलपर्स ने ऐलान किया है कि ब्राउजर इंजन जल्द पुराने प्रोसेसर पर काम करना बंद कर देगा. अगर आप बहुत पुराने प्रोसेसर वाला कंप्यूटर चला रहे हैं तो आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
TechSpot की रिपोर्ट के मुताबिक आपके कंप्यूटर का सीपीयू 15 साल से ज़्यादा पुराना है, तो ये मुमकिन है कि वह कंप्यूटर क्रोम के सबसे पुराने 89 वर्जन को भी सपोर्ट न करे, यानी आपके कंप्यूटर पर ये काम करना बंद कर देगा. दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर Google Chrome है. Microsoft Edge, Brave, Vivaldi जैसे ब्राउज़र भी Chrome के ओपन-सोर्स क्रोमियम इंजन का इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि क्रोम के बंद होने के बाद आप अपने पुराने कंप्यूटर को छोड़ सकते हैं या इसे बेसिक लोकल होम सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अभी भी इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर को डाउनलोड कर सकते हैं.
15 साल पुराने CPU वाले PC में नहीं चलेगा Chrome
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपके कंप्यूटर में 15 साल से ज्यादा पुराना CPU लगा है तो आपके पीसी में गूगल क्रोम काम नहीं करेगा. अगर आप सेलेरॉन M सीरीज़ सीपीयू या इंटेल एटम प्रोसेसर चला रहे हैं, जो SSE3 को भी सपोर्ट नहीं कर सकता तो आपके कंप्यूटर में क्रोम भी सपोर्ट नहीं करेगा.