नई दिल्ली। मास्क लगाने से जहां हम कोरोना से अपना बचाव कर रहे है, वहीं उसे लगाने से कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन मास्क यूजर्स को हो रही है जो आंखों पर चश्मा लगाते हैं। मास्क का इस्तेमाल करते ही युजर्स के चश्मे पर मुंह की भाप जम जाती है जिससे देखने में दिक्कत होती है।
Divya Bhatnagar ने पति पर लगाए मारपीट के आरोप, वायरल हुए स्क्रीनशॉट
सर्द मौसम में ये परेशानी और भी ज्यादा परेशान करेगी। बाइक सवार लोग अगर हेलमेट लगाकर मास्क का इस्तेमाल करेंगे तो इस स्थिति से उनका एक्सीडेंट तक होने का खतरा पैदा हो सकता है। मास्क लगाने से चश्मे पर भाप नहीं जमे इसके लिए मार्केट में एंटी फोग चश्मे मिलने लगे है, लेकिन इसके अलावा भी इस समस्या का समाधान अमेरिका के डॉक्टर डेनियल ने आसानी से तलाश लिया है।
21 फरवरी को होगी भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा, यूपीएससी ने किया एलान
उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि यदि आपको भी लेंस फॉगिंग से दिक्कत हो रही है तो आप मास्क के ऊपरी हिस्से पर बैंडेज का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद देखें कि ये बैंडेज क्या कमाल करता है। डेनियल द्वारा सुझाए गये इस उपाय के बाद ट्विटर यूजर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।
मैं इसलिए सुरक्षित हूं, क्योंकि मेरे पास थी बुलेट प्रूफ गाड़ी : जेपी नड्डा
दुनिया के सभी बड़े और छोटे देशों में इस समय कोरोना तेजी से फैला हुआ है, और लोग इस बीमारी से निजात पाने के लिए मास्क से अपना बचाव कर रहे है। पूरी दुनिया में हर आम और खास बीमारी से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहा है। मास्क से चश्मे लगाने वाले लोग ज्यादा परेशान हो रहे है। एक तरफ मास्क तो दूसरी तरफ चश्मा संभालना भारी पड़ रहा है।