Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आप हैं टेलीग्राम यूजर तो जाने इसके खास 5 फीचर्स

If you are a Telegram user, then know its special 5 features

If you are a Telegram user, then know its special 5 features

अगर आपने व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम का इस्तेमाल करना शुरु किया है तो जान लें टेलीग्राम के 5 खास फीचर्स। आपको ये फीचर्स व्हाट्सऐप में नहीं मिलेंगे। इससे आपकी चैट रहेगी बिल्कुल सुरक्षित। WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी की वजह से लाखों यूजर्स ने दूसरी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स की ओर रुख कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप अपने फीचर्स और यूजर फ्रेंडली होने की वजह से काफी फेसम ऐप है, लेकिन अब टेलीग्राम भी अपने नए फीचर्स से व्हाट्सऐप को टक्कर दे रहा है।

हम आपको टेलीग्राम के 5 ऐसे फीचर्स बता रहे हैं जो आपको व्हाट्सऐप पर नहीं मिलेंगे।

ग्रुप मेंबर कैपेसिटी- टेलीग्राम यूजर्स ग्रुप चैट के लिए कई ऑप्शन्स यूज कर सकते हैं। इसमें ग्रुप, सुपरग्रुप्स और चैनल जैसे फीचर हैं। जिससे यूजर्स कॉम्यूनिटी चैट कर सकते हैं। ग्रुप में यूजर्स दो लाख मैंबर्स को एड कर सकते हैं। इसके अलावा सुपरग्रुप में 200 मैंबर को जोड़ सकते हैं वहीं चैनल क्रिएट कर आप ब्रॉडकास्ट जैसे टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सऐप के ग्रुप में आप सिर्फ आप 256 लोगों को जोड़ सकते हो।

सीक्रेट चैट- टेलीग्राम पर आप सीक्रेट चैट भी कर सकते हैं. इसमें आप चैट पर एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर्स को चैट पर एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड ऑन करना होता है। इसके अलावा आप भेजे गए मैसेज पर सेल्फ डिस्ट्रक्ट टाइमर भी लगा सकते हैं। अगर कोई आपकी सीक्रेट चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो यूजर को इसका नोटिफिकेशन भी मिलता है साथ ही सीक्रेट चैट को आप फॉर्वड भी नहीं कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सऐप पर आपको ऐसा कोई फीचर नहीं मिलेगा।

Redmi ने भारत में लॉन्च की न्यू स्मार्टवॉच, जाने फीचर्स

क्लाउड स्टोरेज- टेलीग्राम का ये बेदह खास फीचर है। इससे आप टेलीग्राम के क्लाउड स्टोरेज में अपनी इमेज, मैसेज, मीडिया फाइल्स और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते हैं। आप यहां अनलिमिटेड डेटा स्टोर कर सकते हैं. इसे कहीं भी कभी भी लॉग-इन करके आप एक्सेस भी कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सऐप में आपको ऐसा कोई फीचर फिलहाल नहीं मिलेगा।

फाइल शेयरिंग- टेलीग्राम का ये काफी काम का फीचर है। टेलीग्राम पर यूजर्स को 1.5GB तक की फाइल शेयर करने का ऑप्शन मिलता है जबकि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को सिर्फ 100MB तक की फाइल शेयर करने का ऑप्शन देता है।

मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट- टेलीग्राम अपने अपने यूजर्स को नाम और पासवर्ड के जरिए किसी भी डिवाइस में लॉगइन करने की सुविधा देता है। यानि आप एक टाइम पर एक से ज्यादा डिवाइस में टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सऐप में आप सिर्फ दो डिवाइस यानि फोन अलावा वेब में इस्तेमाल करने का ऑप्शन है।

 

Exit mobile version