आज हम आपको जन्मदिन के मौके पर अपने भाई, बहन, मम्मी-पापा या दोस्त को स्मार्टवॉच के बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं जो सही बजट में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच इसलिए भी सही है क्योंकि इससे आप हार्ट रेट, स्टेप्स, स्लीप ट्रैक भी कर सकते है जो हमारे हेल्थ के लिए सही होता है। बर्थडे पर आप भी गिफ्ट कर सकते हैं ये स्मार्टवॉच-
Boat
खास स्पेसिफिकेशन
पर्स्नलाइज्ड और डाउनलोडेबल क्लाउड-आधारित वॉच 1.54-इंच की कलर टच डिस्प्ले के साथ-ब्लूटूथ 4.2 है जिससे आप डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।-कॉल के लिए वाइब्रेशन अलर्ट, टेक्स्ट, सेडेंटरी अलर्ट, शेड्यूल रिमाइन्डर और अलार्म, 15 दिनों तक का मौसम पूर्वानुमान भी चेक कर सकते है। 24/7 हार्ट रेट ट्रेकिंग, SpO2 / ब्लड ऑक्सीज़न मोनिटीरिंग-साथ ही यह आपकी नींद की गुणवत्ता को भी मॉनिटर करती है।-8 स्पोर्ट्स मोड जिसमें रनिंग, वॉकिंग, क्लाइम्बिंग, राइडिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस शामिल हैं-मेडिटेशन में यह वॉच आपको आराम करने और शांत रखने में मदद करेगी-वॉटर रेसिस्टेंट (3ATM / 30 meters)-रिमोट कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल और फाइंड माय फोन फीचर भी है-230mAh की बैटरी रहेगी।
Noise Colorfit Pro 3
खास स्पेसिफिकेशन
-1.55-इंच (320 x 360 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन-IOS 9+ या Android 4.4+ उपकरणों से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।-कस्टमाइजेबल और क्लाउड-आधारित वॉच फेस है।-इस घड़ी का पट्टा सिलिकन का है।-साथ ही इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड भी दिये है।-एक्सेलेरोमीटर सेंसर, 24 × 7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्रीथ मोड का भी फीचर दिया गया है।-शो कैलोरीज़ बर्न, डिस्टेंस ट्रेवल, एक्टिविटी हिस्ट्री, स्लीप मॉनिटर, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और रिमाइंडर, स्लीप ट्रैकिंग विथ रिम स्लीप-50 मीटर (5 एटीएम) तक वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।-कॉल, टेक्स्ट, ऐप और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, टाइमर, स्टॉपवॉच, रिमाइंडर्स के लिए वाइब्रेशन अलर्ट, माय फोन, सेडेंटरी अलर्ट, वेदर जेस्चर, वेक जेस्चर, डोंट डिस्टर्ब मोड, कैलेंडर रिमाइंडर, हैंड वॉश रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल आदि फीचर भी दिये गए है।-इस खास वॉच की बैटरी 210mAh की मिलती है।
सेल खत्म होने के बाद भी है Flipkart पर सस्ते फोन खरीदने का मौका
Noise ColorFit Nav
खास स्पेसिफिकेशन
-1.4-इंच (320 × 320 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन-डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है।-कस्टमाइजेबल और क्लाउड-आधारित वॉच फेस है।-इस घड़ी का पट्टा लाइटवेट सिलिकन का है।-10 स्पोर्ट्स मोड है, स्पीड, डिस्टेन्स और पाठ को रीयल टाइम में ट्रैक कर सकते है।-6-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर + जाइरोस्कोप, इन-बिल्ट जीपीएस, स्लीप ट्रैकिंग भी है।-यह वॉच वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।-24 × 7 हार्ट रेट को मॉनिटर करती है।-कॉल, टेक्स्ट, ऐप और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, टाइमर, स्टॉपवॉच, रिमाइंडर्स के लिए अलर्ट, मेरा फोन, सांस, सेडेंटरी अलर्ट।-इसकी बैटरी 180mAh की रहेगी।
Google 1 जून से बंद कर रहा है मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा
Amazfit Bip S लाइट
खास स्पेसिफिकेशन
-1.28-इंच (176 x 176 पिक्सल) रंग ऑलवेज-ऑन रिफ्लेक्टिव टच डिस्प्ले-हमेशा ऑन-कलर टच डिस्प्ले पर कॉल, मैसेज, ईमेल, मौसम और अन्य ऐप के लिए सूचनाएं प्राप्त कर सकते है।-8 स्पोर्ट्स मोड (ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, इंडोर साइकलिंग, आउटडोर साइकिलिंग, योगा, एलिप्टिकल ट्रेन, फ्रीस्टाइल।)-ऑप्टिकल हार्ट रेट, ट्राई-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर + ट्री एक्सिस जाइरो-ब्लूटूथ 5.0 LE का है जो Android और iOS के साथ कंपिटेबेल है।-इसमें PAI हेल्थ एनालिसिस भी है-फोन पर म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते है-50 मीटर (5ATM) तक वॉटर रेसिस्टेंट-इसकी बैटरी 200mAh रहेगी।