नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ का रोल निभाने वाले अभिनेतता मुकेश खन्ना ने सैफ अली ख़ान के बयान की निंदा की। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और लंबा से पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सैफ देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। एक्टर ने वीडियो में कहा है कि हमारे एपिक करिदारों के साथ छेड़छाड़ करना बंद करिए। जो अच्छे हैं उन्हें अच्छे रहने दीजिए और जो बुरे हैं उन्हें बुरे रहने दीजिए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘आप अपने धर्म के किसी किरदार को बदलकर दिखाने की हिम्मत दिखा दीजिए मैं आपको मान जाऊंगा’। इस वीडियो के साथ एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सैफ़- रावण कांड..
सीबीएसई वार्षिक सहोदय सम्मेलन कल से शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में सैफ ‘रावण’ की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में अपने रोल को लेकर एक्टर ने एक बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस बयान के बाद सैफ ने माफी भी मांग ली थी, लेकिन माफी मांगने के बाद भी एक एक्टर ने उनके बयान की आलोचना की है।
जानिए क्या है 7th Pay Commission Matrix, वेतनमान ऐसे होता है निर्धारित
‘अभी भी जाने अनजाने में फ़िल्मकार फ़िल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज़ नहीं आ रहे। लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया। मशहूर कलाकार सैफ़ अली खान ने एक इंटरव्यू में एक आपत्तिजनक ख़ुलासा किया। सैफ़ अली खान ने इस इंटर्व्यू में कहा कि “ महा बजट पर बनने वाली “आदि पुरुष” फ़िल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटर्टेनिंग दिखाया गया है।उसे हम दयालु बना देंगे।उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा’।