Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कम दाम में लेना चाहते है स्मार्टफोन, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

Smartphones

Smartphones

स्मार्टफोन्स काफी तेजी से पॉपुलर और अफोर्डेबल हो रहे हैं। 10,000 रुपये के अंदर भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। ये एंट्री लेवल वाले स्मार्टफोन्स बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन मल्टी-टास्क को भी हैंडल कर सकते हैं। यहां पर आपको 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।

Reliance Jio का अफोर्डेबल स्मार्टफोन 5.45-इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है। इसका रेज्योलूशन 720 x 1440p है। इसमें क्वाड-कोर Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

ये स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है ये 24 घंटे का पावर देती है। JioPhone NextAndroid 11 (Go Edition) पर बेस्ड PragatiOS पर चलता है। इसके रियर में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।

Micromax IN 2B

Micromax IN 2B एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, इसमें 6.52-इंच का डिस्प्ले HD+ रेज्योलूशन के साथ दिया गया है। इस फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर का यूज किया गया है। ये फोन 6GB तक के रैम ऑप्शन के साथ आता है।

कपिल ने जीनत से पूछा पानी में क्यों भीगाते थे डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Micromax IN 2B के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। ये स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है।

Realme Narzo 30A

Realme Narzo 30A एक बजट 4G स्मार्टफोन है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर दो दिन साथ निभाती है। इस फोन में 6।5-इंच 720p LCD डिस्प्ले दिया गया है।

फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। ये Android 10 पर काम करता है। इसके बैक पर दो कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है।

Redmi 9 Prime

Redmi 9 Prime को वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ तो दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 6.53-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Exit mobile version