दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत से काफी संख्या में लोगों की जान चली गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी गठित की थी जिसकी अंतरिम रिपोर्ट को लेकर राजनीति गरमा गई है।
इस बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन मामले पर ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है- ‘ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें।
सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा है-‘आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो, दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई, अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।’
मेंदाता हॉस्पिटल में आज से लगेगा Sputnik-V का टीका, ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन
बताते चलें कि भाजपा और कांग्रेस ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से ऑक्सीजन की 4 गुना ज्यादा डिमांड करने के मामले पर कथित अंतरिम रिपोर्ट को लेकर बवाल काटा हुआ है। जबकि दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट ही नहीं की गई है। भाजपा ऑक्सीजन ऑडिट की कथित अंतरिम रिपोर्ट के नाम पर झूठ फैला रही है।
उधर, आज एम्स के डायरेक्टर और ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी के मेंबर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता डिमांड बढ़ाकर बताई गई है।