बैंक कार्ड गिरने या चोरी की स्थिति हमें अपने पैसे कि चिंता होने लगती है। लेकिन अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आप एक एसएमएस पर अपना कार्ड ब्लाॅक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना एसबीआई कार्ड खोने और चोरी होने की स्थिति में ब्लाॅक करवा सकते हैं।
कैसे और किसको करें एसएमएस
डाॅयल- 1800 112 211
SBI कार्ड ब्लाॅक करने के लिए दो दबाएं
अपने अकाउंट नंबर के पांच डिजिट लिखें
आपका कार्ड ब्लाॅक होने के बाद आपको एक एसएमएस आएगा।
मर्सिडीज़-बेंज़ ने नयी ई-क्लास को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
वेबसाइट के जरिए कैसे करें ब्लाॅक
वेबसाइट पर जाकर आप रिइश्यू करें। सबसे पहले आपको sbicard.com पर लाॅगइन करें। उसके बाद रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। अब कार्ड नम्बर सिलेक्ट करके, सब्मिट करें।
मोबाइल एप: एसबीआई मोबाइल एप पर लाॅगइन करें। मेन्यू टैब पर क्लिक करें। वहां आपको सर्विस रिक्वेस्ट दिखेगा उस पर टैब करे और उसके रिइश्यू या रिप्लेस कार्ड पर टैब करना होगा। अपना कार्ड नम्बर सिलेक्ट करके सब्मिट करें।
ईमेल: आधिकारिक मेल आइडी sbicard.com/eamil
हेल्पलाइन: आप हेल्प लाइन नंबर 1800 425 3800 पर काल करें।