लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में मामूली विवाद में हुई हत्या के बाद हुए बवाल को 10 घंटे के बाद काबू किया। शुक्रवार देर रात एक बजे मृतक का अंतिम संस्कार कराया जा सका। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों शांत हुए देर रात आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने घटना को छुपाने उच्च अधिकारियों को सही जानकारी अवगत न कराने पर लापरवाह इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी।
रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते को बताई यह बात
दिलावर नगर गांव में गुरुवार देर रात मामूली विवाद में युवक की मौत से आक्रोशित सैकड़ों लोग शुक्रवार दोपहर से सड़क पर उतर आए थे उन्होंने लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर बांस बल्लियां लगाकर सड़क जाम किया था। इस दौरान पुलिस के रोकने पर झड़प भी हुई थी। दोनों तरफ से आधा दर्जन घायल भी हुए थे।
आफताब शिवदासानी निकले कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया क्वारंटाइन
दिलावर नगर में मामूली बात पर रामविलास की मौत के मामले में हत्या के बजाय गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे के बाद मुकदमे को हत्या की धाराओं में तब्दील कर दिया गया है। परिजनों की मांग पर प्रशासन ने 10 लाख मुआवजा दिलवाने की मानी है।
दिलावर नगर निवासी पंचम का बेटा रामविलास बृहस्पतिवार को शाम रबर की पाइप से सड़क पर पार खेतों में पानी लगा रहा था। तभी उधर से दो बाइक सवार गांव के ही 5 युवक गुजरे। रामविलास ने पाई पर बाइक चलाने से रोका तो। दोनों में विवाद शुरू हो गया। मारपीट में रामविलास को काफी चोटें आई उसकी मौत हो गई।
नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिका पांड्या संग फोटो शेयर कर लिखा- ‘मिस यू’
परिजनों का कहना है कि पांचों युवक ने उसे बाइक से कुचलकर मार डाला है। इसे लेकर गांव में आक्रोश फैल गया। दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। रात भर हंगामा चलता रहा। रामविलास के परिवार में पत्नी सुमन और चार बच्चे हैं। पुलिस ने शुरुआत में मामले को एक्सीडेंट बताकर गुमराह करने की कोशिश करती रही। जिसके आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों में 10 घंटे तक हरदोई हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।