Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IGNOU ने री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 फरवरी तक बढ़ाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2021 से री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। छात्र ignou.samarth.edu.in पर पंजीकरण करा सकेंगे।

इग्नू के मुताबिक, री-रजिस्ट्रेशन से मतलब स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकृत छात्र अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए जो पंजीकरण कराते हैं, उससे हैं। इसके तहत जनवरी 2021 के लिए छात्र 28 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। इससे पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी।

RPSC ACF एग्जाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश, 18 फरवरी से आयोजित हो रही है परीक्षा

आपको बता दें कि रि रजिस्ट्रेशन का अर्थ है अगले साल या अगले सेमेस्टर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर 2020 टर्म एंड एग्जाम के एडमिट कार्ड ( IGNOU TEE December 2020 Admit Card ) जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी अपने एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम सेलेक्ट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

CMAT एडमिशन टेस्ट स्थगित, आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी

इग्नू ने उन्हीं परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान समय पर कर दिया था।

Exit mobile version