Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IISC स्नातकोत्तर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जैम) 4 फरवरी से करेगा आयोजित

IISC

आईआईएससी

बेंगलुरु| भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) स्नातकोत्तर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जैम) 14 फरवरी 2021 को आयोजित करेगा। संस्थान के निदेशक गोविंदन रंगराजन ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईआईएससी ने कहा है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल https://www.iisc.ac.in/ पर 10 सितंबर से 15 अक्टूबर 2020 तक खुला होगा। जैम विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए है।

राफेल विमान वायुसेना में शामिल, दुश्मन को टेंशन देने वाला एक्शन, अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम शुरू

बयान के अनुसार इस परीक्षा से छात्र भारत की विभिन्न आईआईटी में एमएससी (दो वर्ष),एमए(अर्थशास्त्र), संयुक्त एमएससी- पीएचडी, एमएससी-पीएचडी (दोहरी डिग्री), एमएससी-एमएस (शोध) या पीएचडी (दोहरी डिग्री), और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। एकीकृत पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईएससी बैंगलोर परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाएगा।

इसका उपयोग एनआईटी, एसएलआईईटी पंजाब और आईआईएसईआर जैसे अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों द्वारा भी उनके द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

स्कूल में युवती संग अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद हुआ शिक्षक, BSA ने किया निलंबित

परीक्षा में बायोटेक्नोलॉजी (बीटी), रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिक विज्ञान सहित कुल सात पेपर होंगे। इस वर्ष अर्थशास्त्र का नया पेपर जोड़ा गया है और आईआईटी में अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए जैम में सामाजिक विज्ञान को भी सम्मिलित किया गया है। परीक्षा में हर साल एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होते हैं।

Exit mobile version