संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र में जंगल में स्थित खंडहर में एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी और इस संबंध में दो लोगों – अयूब एवं इकाब – को गिरफ्तार किया गया है। एक बंदूक, 12 बने तमंचे, आठ अर्धनिर्मित तमंचे, 30 कारतूस, 10 खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
मात्र 12 दिन में एक लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड
हयात नगर पुलिस द्वारा यह बड़ी कामयाबी हासिल की गई है क्योंकि ऐसी आशंका है कि पंचायत के चुनाव के समय कथित रूप से इन अवैध शस्त्रों का प्रयोग करके मतदाताओं को धमकाया जा सकता था।