हमीरपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। बिवांर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण किया।
पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए लोगों में ग्राम लरौंद थाना बिवांर निवासी देवीदीन (46) तथा उसी गांव निवासी मुकेश सिंह (32) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि देवीदीन वर्मा पूर्व मे महोबा जिले से जेल जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि लरौंद गांव में 1996 से लेकर अभी तक 18वीं बार अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री पकड़ी गई है।
उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को शक्रिय किया गया है जिससे इस कारोबार में लगे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। आरोपितों से 19 निर्मित तमंचे, एक निर्मित रिवाल्वर एवं दो अर्द्ध निर्मित असलहा, दो खोखा कारतूस, एक इलेक्ट्रॉनिक लाइट सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि बिवांर थाना पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने का धंधा संचालित है। क्षेत्राधिकारी मौदहा की देखरेख में इस इनपुट पर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह इसकी पड़ताल में लगे थे। बिवांर थाना पुलिस ने लरौंद गांव में आबादी से दूर खेतों के पास से देवीदीन वर्मा एवं मुकेश सिंह को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जांच की जा रही है। यह लोग यहां से अवैध असलहा बनाकर हमीरपुर सहित अन्य जिलों में भी डिमांड पर उपलब्ध कराते थे। एसपी के दीक्षित ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
दो से ढाई हजार रुपये में बेचते थे अवैध असलहा
आरोपित अवैध असलहा तैयार कर दो से ढाई हजार रुपये में बेचते थे। आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए भी इन अवैध असलाहों का प्रयोग करने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है। आरोपितों को कारतूस कहां से उपलब्ध होते थे इस विषय पर भी पुलिस जांच कर रही है।