बांदा। जनपद में ऑपरेशन पाताल के तहत सोमवार को अतर्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री (Illegal arms factory ) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए।
जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतर्रा पुलिस ने वंशा पुरवा में एक शस्त्र फैक्ट्री (Illegal arms factory ) का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान अभियुक्त का नाम रामबाबू आरख निवासी बंशा पुरवा को दबोच लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के साथ निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचों और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत करता है और निर्मित तमंचों को 2000 रुपये से 2500 रुपये में बेचता है।