बलिया। जिले की पुलिस ने शनिवार को देर रात बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री (Illegal arms factory ) का भंडाफोड़ किया है। साथ ही अवैध हथियार बनाने वाले तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि अवैध हथियार बनाने वाले इस गैंग का सरगना फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दुबहड़ थानाध्यक्ष अतुल मिश्र ने चेकिंग के दौरान दो भाईयों अरशद खान उर्फ मिट्ठू और इरफान खान पुत्र एजाज निवासी घोड़हरा को शनिवार की रात घोड़हरा ढाले के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कुछ ही दूरी पर हमारी वेल्डिंग की दुकान है। जिसकी आड़ में अवैध हथियार का निर्माण कर बिहार में बेचते हैं।
एसपी ने कहा कि पकड़ में आए दोनों भाइयों की निशानदेही पर पुलिस घोड़हरा में वेल्डिंग की दुकान पर पहुंची तो हसरत खान पुत्र मुख्तार खान निवासी अकबरपुर थाना बांसडीह रोड पकड़ा गया। जबकि इनका एक साथी इमरान खान उर्फ मुन्ना पुत्र एजाज खान भाग गया जो इस गैंग का लीडर है। वेल्डिंग की दुकान से भारी मात्रा में असलहे और असलहे बनाने की सामग्री पकड़ी गई।
दिनदहाड़े बदमाशों ने डॉक्टर को गोलियों से किया छलनी, मौके पर मौत
उन्होंने बताया कि ये लोग वेल्डिंग की दुकान की आड़ में अवैध हथियार बनाते थे। यहां बने अवैध शस्त्रों को बिहार में बेचते थे। बरामद अवैध हथियारों में बारह बोर की एक दोनाली बंदूक और एक एक नाली बंदूक, बारह बोर के 11 जिंदा कारतूस, .32 बोर के 11 जिंदा कारतूस, 303 बोर के दो जिंदा कारतूस और .315 बोर के दो खोखा कारतूस बरामद हुए।
साथ ही भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामग्री बरामद हुई। उन्होंने बताया कि फरार इमरान खान पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। एसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि इन बदमाशों ने अवैध हथियारों को किन-किन लोगों को बेचा है, इसका पता लगाया जा रहा है। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।