उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिला पुलिस ने शुक्रवार को भीरा इलाके से अवैध रुप से हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए उसका संचालन करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहा आदि बरामद किया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भीरा पुलिस ने सूचना के आधार पर दरियाबाद राघनपुरवा लिंक रोड पुल के पास गन्ने के खेत से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे दो बदमाशों खीरी निवासी हरिश्चन्द्र और प्रमोद को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से निर्मित व अर्द्धनिर्मित विभिन्न बोर के 05 असलहे और उनके बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद किए।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।