सहारनपुर। बेहट थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी में छापा मारा। मौके से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार रात गंदेवड रोड पर कस्बे के पास शामली निवासी सरवर और अंबेहटा निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से चार तमंचे, पांच अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।