Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Pistol Factory

कासगंज। जनपद के थाना सहावर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के चलते छापामारी के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार हो गया है।

इनके कब्जे से पुलिस ने एक देशी रायफल बने अधबने तमंचे कारतूस एवं अन्य उपकरण बरामद किए हैं। दोनों ही आरोपित गैर जिलों के है। जो विधानसभा चुनाव के लिए अवैध हथियार तैयार कर रहे थे।

एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते संबंधित थाना पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस की टीमें लगातार धरपकड़ अभियान संचालित कर रहे हैं। इसी क्रम में सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम गड़िया हियोली में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री संचालित किए जाने की जानकारी मिली।

थाना पुलिस की टीम एवं एसओजी टीम ने गांव में स्थित गन्ना के खेत में शीशम के पेड़ के नीचे संचालित हो रही अवैध सेक्स फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की यहां से पुलिस ने दो आरोपितों जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम नगला चेतू निवासी रोहताश पुत्र श्रीपाल सिंह एवं जनपद एटा के थाना जैथरा स्थित नगला पुर निवासी रामौतार पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया। जबकि एक अभियुक्त गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों के कब्जे से एक अवैध राइफल 315 बोर, दो अवैध पोनिया 315 बोर, सोलह बने अधबने तमंचे एवं कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों के कब्जे से शस्त्र बनाने के उपकरण भी बड़ी मात्रा में मिले हैं। एसपी ने बताया दोनों ही आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है।

फरार आरोपित की हुई पहचान

एसपी ने बताया कि पुलिस की पकड़ से फरार हुए आरोपित के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। उसकी पहचान थाना सहावर के ही ग्राम बाजनगर निवासी साधुराम के पुत्र राजपाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। जल्दी ही इसे भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Exit mobile version