फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कपिल क्षेत्र में पुलिस ने आज अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री (Arms Factory) का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार भोर करीब पौने तीन बजे नगला रैद मजरा शादनगर के खेतों की झाड़ियां में संचालित अवैध हथियार की फैक्ट्री (Arms Factory) पर धावा बाेला और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जबकि इनके कुछ साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान क्षेत्र के ग्राम नगला रैद निवासी पवन कुमार, राकेश तथा ग्राम सिरसा निवासी प्रमोद शर्मा के तौर पर की गयी है। इनके पास से 37 बने अधबने हथियार बरामद किये।