जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने 216 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की है। एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार को थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत कुमार के साथ ग्राम धौराहरा स्थित ट्यूबेल में छापा मारा।
यहां एक मिलावटी शराब की फैक्टरी पकड़ी, जहां पर शराब बनाकर पैकिंग कर बेचने का काम किया जा रहा था। मौके से अभियुक्त चंद्रशेखर पटेल को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर कमरे के अंदर दो नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम, दो प्लास्टिक गैलन में 216 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब, एक किलोग्राम यूरिया, 20 ग्राम नौसादर, एक अदद सिलेंडर रेगुलेटर पाइप सहित चूल्हा, दौ सौ एमएल की 80 प्लास्टिक की सीसी बिना रैपर व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ।
पुलिस ने कमरे के अंदर रखे 300 किलोग्राम लहन को नष्ट किया है। अभियुक्त चंद्रशेखर पटेल को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।