बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस चैनपुरवा पुल के समीप से चार पहिया वाहन में लदे 60 लाख, 34 हजार रूपये का अवैध शराब (Illegal liquor) बरामद किया है।
बुधवार को थाना प्रभारी पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा की चैनपुरवा पुल के समीप से वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, उसी समय पता चला की एक चार पहिया वाहन काफी देर से खड़ी है। पुलिस ने चार पहिया वाहन को जब चेक किया तो उसमें ब्लू स्टार कम्पनी का 11 हजार 2 सौ 56 शीशी अवैध शराब तथा 11 बोरी चोकर बरामद किया गया है।
बताया कि अवैध शराब (Illegal liquor) के स्वामी का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है और जब्त शराब के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में अवैध शराब (Illegal liquor) के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब में लिप्त 16 व्यक्तियों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी किया गया है।









