इटावा। इकदिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान बीस लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब (Illegal liquor) से भरा हुआ एक कंटेनर पकड़ा है। चेकिंग को देखकर चालक-परिचालक पहले ही वाहन को छोड़कर फरार हो गए थे। बरामद शराब चंडीगढ़ से यूपी में अवैध तरीके से तस्करी के लिए लाई जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए जनपद में देर रात वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थाना इकदिल पुलिस ने नेशनल हाइवे पर इकदिल नहर के पास से चंडीगढ़ से यूपी में तस्करी के लिए लाई जा रही अवैध शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है।
चालक और परिचालक पुलिस को देखकर पहले ही कंटेनर छोड़कर भाग निकले थे। तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर के अंदर से चंडीगढ़ की अलग-अलग ब्रांड की चार सौ से अधिक पेटियां बरामद की है। शराब की अनुमानित कीमत बीस लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
उन्होंने बताया की कंटेनर से पुलिस को चालक का मोबाइल फोन और वुडन लकड़ी की बिल्टी मिली है, जिससे यह पता चलता है कि लकड़ी की बिल्टी बनवाकर लकड़ी की जगह शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस और आबकारी की टीमें शराब माफियाओं का पता लगाने में जुट गई हैं।