Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IMD ने जारी किया अलर्ट, कड़ाके की ठंड के बीच अभी और बरसेंगे बादल

rainfall in north india

rainfall in north india

नई दिल्ली। बारिश से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया और कहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

देश की जनता को नि:शुल्क कोविड टीका लगाए केंद्र सरकार: गौरव बल्लभ

वहीं, एक बार फिर भारतीय मौमस विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी, मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में पांच से नौ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

2020 में जिसने भी इस कंपनी ने किया निवेश वह बन गया करोड़पती

आइएमडी की माने तो दिल्ली, हरियाणा के पलवल, होडल में आने वाले दो घंटों में बारिश हो सकती है। राजस्थान के नदबई, नगर, देग, लक्ष्मगढ़, भरतपुर, मेंहदीपुर बालाजी में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बरसाना, नंदगांव, खतौला, गलौटी और चपरौला में भी अगले दो घंटों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

Exit mobile version