Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तिनसुकिया ग्रेनेड विस्फोट मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग

Tinsukia grenade blast case

Tinsukia grenade blast case

तिनसुकिया जिलांतर्गत डिगबोई के टिंगराई बाजार में स्थित पुरन अग्रवाल नामक हार्डवेयर के व्यापारी की दुकान के बाहर शुक्रवार को हुए एक ग्रेनेड विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस का दावा कि विस्फोट के संबंध में कई अहम सुराग मिले हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने डिगबोई के टिंगराई बाजार में शरारती तत्वों द्वारा किए गए ग्रेनेड विस्फोट पर गहरी चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि घटना तकरीबन दिन के 01 बजे के आसपास की है, जब हार्डवेयर का दुकानदार अपनी दुकानदार को बंद करने जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट की खबर मिलते ही जिला के पुलिस अधीक्षक और डीआईजी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

CBSE ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की खबरों का किया खंडन

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिंगराई बाजार में ग्रेनेड विस्फोट की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने संजीव सिंह (25) को मृत घोषित कर दिया। वहीं घनश्याम अग्रवाल (32), मनजीत दास (19) और सुरजीत तालुकदार (22) का काफी गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आज की घटना और इसी सप्ताह जागुन में हुए ग्रेनेड विस्फोट में संबंध होने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने दोनों विस्फोटों के मामलों को अलग-अलग बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद घटनास्थल से हमें कई सुराग मिले हैं लेकिन जांच प्रभावित होने के चलते हम अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते।

CM योगी का सख्त निर्देश, नदी में शव बहाने पर लगेगा जुर्माना

ग्रेनेड विस्फोट के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसी सप्ताह में तिनसुकिया के जागुन में भी एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ था, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी। जबकि अन्य एक बच्चा घायल हो गया था।

Exit mobile version